कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं, आज हम उन सितारों के बारे में बताएंगे जिनके नाम पर मंदिर बने हुए हैं।
रजनीकांत का मंदिर कोलार में बना हुआ है, ये कोटिलिंगेश्वर मंदिर में ही सहस्त्र लिंगम मंदिर है ।
कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद का नाम भी मंदिर बनाया गया है। एक्टर के नाम पर तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में एक मंदिर बना है।
कोलकाता के आनंद नगरी में अमिताभ बच्चन का एक मंदिर बना हुआ है।
आंध्र प्रदेश में समांथा प्रभु के नाम का मंदिर बन गया है, ये मंदिर एक फैन ने बनवाया है।
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के नाम का मंदिर मदुरई में हैं। इस मंदिर में एक्ट्रेस की मूर्ति भी रखी गई है।
एक्टर नागार्जुन के नाम पर साउथ में अन्नामाचार्य मंदिर बना हुआ है।
ममता कुलकर्णी के नाम का मंदिर आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में बना हुआ है.