ससुराल में नई दुल्हन की होगी तारीफ, पहनें Sonarika के 8 सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay03, Jul 2024 10:00 AMjagran.com

टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती माता का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस कई साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

खूबसूरती पर फिदा

फैंस सोनारिका की एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं। इंडियन लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लगती हैं। उनके एथनिक ऑउटफिट्स काफी यूनिक होते हैं।

सोनारिका भदौरिया सलवार-सूट

अभिनेत्री के पास साड़ी और लहंगों के साथ सलवार-सूट का भी शानदार कलेक्शन है। जिसे नई नवेली दुल्हन पहनकर सुसराल में सबकी तारीफ लूट सकती हैं।

पर्पल सिल्क सूट

सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर लेवेंडर कलर के सिल्क सूट में अपना लेटेस्ट ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। जिसपर कट दाना वर्क किया गया है।

प्रिंटेड अनारकली सूट

न्यूली मैरिड डीवा के जैसे साटन मल्टीकलर अनारकली सूट को कैरी करके खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं। इस लुक में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

पोल्का डॉट शरारा सूट

डीवा मस्टर्ड कलर के पोल्का डॉट शरारा सूट में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। ससुराल में इस लुक से कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।

बनारसी पेंट सूट

इस तरह के बनारसी पेंट सूट भी न्यू दुल्हन को काफी रॉयल लुक देते हैं। इसमें न्यूली ब्राइड का लुक और ज्यादा निखर जाता है।

पेप्लम स्टाइल सूट

यदि आप ससुराल में सबको अपना दीवाना बनाना चाहती हैं तो सोनारिका के शिफॉन पेप्लम स्टाइल सूट को ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ