शादीशुदा महिलाएं ट्राई करें Sonarika Bhadoria के स्टाइलिश सूट


By Akshara Verma29, Nov 2024 06:50 PMjagran.com

शादीशुदा महिलाएं अपने लुक में खूबसूरती को बदलने और अपने पति के साथ-साथ ससुराल के सामने अट्रैक्टिव दिखने के लिए हमेशा नए और स्टाइलिश आउटफिट्स की तलाश में लगी रहती हैं। अगर आप भी शादीशुदा हैं और अपने ससुराल में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो Sonarika Bhadoria के स्टाइलिश सूट को ट्राई कर सकती हैं।

मलटी कलर फ्रॉक सूट

आप इस सूट को किसी भी त्योहार पर पहन सकती हैं। इस सूट का स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं। आप मेसी बन के साथ इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

कढ़ाई वाला सूट

इस डार्क कलर के कढ़ाई वाले सूट पर धागे का काम काफी सफाई से किया गया है, जो इस सूट का लुक और सुंदर दिखा रहा है। आप इस सूट को सिल्वर कलर के चोकर के साथ भी पहन सकती हैं।

वाइट अनारकली सूट

Sonarika Bhadoria का यह अनारकली सूट का लुक आपको ससुराल में रॉयल और क्लासी फील करवाएगां। इस सूट का बॉर्डर काफी सुंदर लग रहा है।

ब्रोकेड वर्क सूट

यह सूट सिंपल, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होने के साथ- साथ काफी सुंदर भी है। अगर आप को अपनी शादी के बाद कुछ हैवी नहीं पहनना, तो यह सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

शॉर्ट कुर्ता विद शरारा

इस सूट का डिजाइन काफी ट्रेंडिंग और मार्केट में काफी डिमांड में है। इस प्रिंटिंड वाले शरारा सूट को आप अपनी शादी के अगले दिन आराम से पहन कर अपने ससुराल में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती विद लहंगा

ऐसे सूट आजकल लड़कियों की पहली पसंद है। इस सिंपल लहंगे वाला डिजाइन आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगा। इस स्टाइल के सूट के साथ आप हाई कलर्स वैवी हेयर स्टाइल करके काफी खूबसूरत लगेंगी।

आप भी Sonarika bhadoria जैसे स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहनकर अपने पति और ससुराल में सबसे अलग और सबको अट्रैक्ट कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@bsonarika)