पंजाबी वेडिंग में दिखेंगी पटोला, पहनें Sonam Bajwa के ट्रेंडी सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay28, Jul 2024 03:03 PMjagran.com

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा

सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस हसीना हैं। जो कि अबतक कई पंजाबी फिल्मों और सांग्स से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं।

फैशन सेंस का जलवा

सोनम अपनी फिल्मों और गानों के साथ फैंस को अपने फैशन सेंस से भी इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनका हर लुक बिंदास होता है।

सोनम बाजवा ट्रेंडी सलवार-सूट

अपने फैशन सेंस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली सोनम बाजवा के यह हम आपको ट्रेंडी सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप पंजाबी वेडिंग में पहनकर पटोला नजर आएंगी।

हैवी वर्क पेंट सूट

आप पंजाबी शादियों में ऐसे हैवी वर्क पेंट सूट से खुद को अप्सरा बना सकती हैं। ये वेडिंग में काफी रॉयल लुक देते हैं।

साटन प्लाजो सूट

यदि आपको खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो डीवा का ब्लैक साटन ब्रॉड एम्ब्रॉडयरी प्लाजो सूट बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

शरारा सूट लुक

सोनम बाजवा ब्लू कलर के सिल्वर वर्क शरारा सूट में हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। पंजाबी वेडिंग में ये आपको खूबसूरत बना देगा।

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

वेडिंग लुक के लिए आप अभिनेत्री के जैसा फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम गॉर्जियस लुक देगा।

पोल्का डॉट चूड़ीदार सूट

पंजाबी वेडिंग में सोनम का पर्पल पोल्का डॉट चूड़ीदार सूट आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। इसके साथ कर्ली ओपन हेयर काफी सूट करेंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ