सोनम बाजवा फेमस पंजाबी एक्ट्रेस हैं। जो कि कई शानदार फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं। डीवा आज काफी पॉपुलर चेहरा हैं।
अभिनेत्री एक एक्ट्रेस होने के साथ फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगता है। डीवा इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बवाल लगती हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री की लूज समर कुर्तियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके कंफर्ट के साथ खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
सोनम ब्लैक कलर की गोल्डन प्रिंट बनारसी शार्ट कुर्ती में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। उनका ये लुक हर मौके पर जचेगा।
गर्मियों में ऑफिस से लेकर पार्टी हर जगह ऐसी फ्रॉक स्टाइल कुर्ती काफी प्रिटी लगती हैं। इसे आप जींस या लैगिंग किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
समर सीजन में आप किसी भी फंक्शन में ऐसी ए लाइन कट दाना वर्क कुर्ती से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। ये लूज कुर्ती काफी स्मार्ट भी लगती हैं।
ऑफिस में कैरी करने के लिए ऐसी काफ्तान स्टाइल कुर्ती काफी ब्यूटीफुल लगती हैं। ये आपको कम्फर्टेबल फील कराने के साथ अट्रैक्टिव भी बनाती हैं।
गर्मियों के लिए ऐसी सिंपल सोबर कॉटन रेयॉन लूज फिटिंग कुर्तियां काफी बेस्ट रहती हैं। ऐसे में आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।