क्या आप शादी के फंक्शन में एथनिक आउटफिट्स से महफिल में चार-चांद लगाना चाहती हैं? अगर हां, तो चिंता न करें। एक बार Sonam Bajwa के खूबसूरत और स्टाइलिश रॉयल कलेक्शन को जरूर देखें।
एक्ट्रेस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी शादी में स्पोर्ट लाइट बनने के लिए खुले बालों के साथ लहंगे को वियर कर सकती हैं। साथ ही, हैवी ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
एक्ट्रेस ने स्टाइलिश कुर्ते के साथ डिजाइनर धोती स्टाइल वाली सलवार को स्टाइल किया है, जो काफी यूनिक और स्टनिंग लुक दे रहा है। अगर आप शादी में लहंगा और साड़ी पहनकर थक गई हैं, तो यह सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
यंग गर्ल्स शादी में Sonam की सिंपल और स्टाइलिश साड़ी को पहनकर स्पॉट लाइट बन सकती हैं। यह साड़ी आपकी फिगर को फ्लॉन्ट करवाएगी। साथ ही, राउंड नेक शिमरी ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है।
एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल और इयररिंग्स सूट के लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं शादी में इस खूबसूरत सूट को पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं। साथ ही, सूट पर डार्क मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप शादी या फंक्शन में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आप टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ अपने लुक को क्लासी लुक दे सकती हैं।
आजकल ऐसे सूट बेहद ट्रेंड में है। शादी में लड़कियां लहंगे और साड़ियों से ज्यादा ऐसे डिजाइनर सिंपल सूट्स पहनना पसंद करती हैं। आप हैवी झुमकों के साथ सूट को स्टाइल कर सकती हैं।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sonambajwa)