45 प्लस Sonali Bendre जैसे Suit में दिखेंगी झक्कास


By Shradha Upadhyay27, Oct 2024 04:48 PMjagran.com

90s हिट एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने जमाने से आज तक अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। उनका हर लुक काफी स्टाइलिश होता है।

उम्र को मात सोनाली

अभिनेत्री 49 साल की उम्र में भी अपने गॉर्जियस ड्रेसिंग सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक बेहद अट्रैक्टिव और यूनिक होता है।

सोनाली बेंद्रे सलवार-सूट कलेक्शन

आज हम आपको सोनाली बेंद्रे का सलवार-सूट कलेक्शन दिखाएंगे। जिसको 45 प्लस ट्राई करके मॉडर्न लुक का जलवा दिखा सकती हैं।

सिल्क शरारा सूट

एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट कलर के सिल्क शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके संग उन्होंने कुंदन ज्वैलरी उनके लुक को रॉयल बना रही है।

मिरर वर्क अनारकली सूट

45 प्लस इस दिवाली डीवा के जैसा मिरर वर्क अनारकली सूट पहनकर अपने लुक को मॉडर्न टच दे सकती हैं। इसमें हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा।

शरारा साटन सूट

आप सोनाली बेंद्रे के जैसा साटन एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप गजरा बन के साथ एकदम रॉयल नजर आएंगी।

प्लाजो शिफॉन सूट

फेस्टिव सीजन में एक्ट्रेस के जैसा शिफॉन प्लाजो सूट आपको स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे में आप एक बार ऐसा सूट जरूर ट्राई करें।

फुल लेंथ सूट

45 प्लस के लिए अभिनेत्री के जैसा फुल लेंथ अनारकली सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपका अंदाज सबसे जुदा नजर आएगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram