नई दुल्हन पर खूब जचेंगे ये एथनिक्स


By Akshara Verma24, Apr 2025 03:00 PMjagran.com

Sonali के रॉयल एथनिक्स

त्योहारों और फंक्शन में रॉयल लुक लेने के लिए क्या आप एथनिक एथनिक आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो एक बार पॉपुलर एक्ट्रेस Sonali Bendre के एथनिक्स पर नजर जरूर डालें।

लॉन्ग एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

एक्ट्रेस ने क्रीम कलर के इस लॉन्ग सूट को हैवी ज्वेलरी और टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। नई नवेली दुल्हन ससुराल में इस सूट को पहनकर रॉयल लुक ले सकती हैं।

ब्लैक फ्लोरल सूट

Sonali इस ब्लैक फ्लोरल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लूं में चार चांद लगा रही हैं। आप बोल्ड मेकअप के साथ सूट को कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग सूट

ब्लू कलर के लॉन्ग और डिजाइनर सूट में एक्ट्रेस बेहद कमाल की लग रही हैं। आप शादी में स्पॉट लाइट बनाने के लिए इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

सिंपल सूट

नई नवेली दुल्हन ससुराल में गॉर्जियस लुक के लिए एक्ट्रेस के इस डिसेंट सूट को कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

सिल्क सूट

आजकल सिंपल ओर सिल्क के सूट काफी ट्रेंड कर रहे है। अगर आप फंक्शन में ग्लैमरस के साथ रॉयल लुक लेना चाहती हैं, तो यह सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। साथ ही, डार्क न्यूड मेकअप भी ट्राई करें।

प्लाजो सूट

हल्के वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश प्लाजो सूट को फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ ही, सूट के साथ बोल्ड मेकअप लुक में चार-चांद लगा देगा।

लाइट एंब्रॉयडरी सूट

सगाई या शादी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह सूट एकदम परफेक्ट है। लुक को कंप्लीट करने के लिए कर्ली हेयर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।

नई-नवेली दुल्हन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस के इन एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamsonalibendre)