शादी-सगाई के फंक्शन में क्या आप एक्ट्रेस के इन खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स से अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं? तो चिंता न करें, एक बार Sonal Chauhan के इस खूबसूरत रॉयल कलेक्शन को जरूर देखें।
Sonal इस डार्क कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी में आप इस सूट को हाई हील्स और डिजाइनर लॉन्ग इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।
टाइट बन या वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश प्रिंटेड लहंगे को शादी में पहन सकती हैं। यह लहंगा रॉयल लुक देने के साथ आपको मेहफिल की स्पोर्ट-लाइट बनाएगा।
एक्ट्रेस की इस साड़ी को आप शादी में भी ग्लैमरस लुक लेने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, मेसी बन या कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
एक्ट्रेस की इस पिंक कलर की डिजाइनर श्रग ड्रेस को आप शादी में पहनकर क्लासी और एलिगेंट लुक ले सकती हैं। साथ ही, लाइट कर्ली पोनी हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
आप शादी में साड़ी और लहंगे की जगह लाइट कर्ली हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस की इस ब्लेजर ड्रेस को पहन सकती हैं।
महिलाएं और यंग गर्ल्स लॉन्ग इयररिंग्स के साथ त्योहार पर एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश अनारकली सूट को कैरी कर सकती हैं।
शादी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sonalchauhan)