हर साल सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार कर व्रत रखती हैं। ऐसे में इस दिन हर स्त्री खुद को कुछ यूनिक लुक देना चाहती हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा की लेटेस्ट नेल आर्ट डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं।
हाल में सोनाक्षी ने पिंक शेड के साथ स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन लुक शेयर किया है। जो कि आप भी अपने साड़ी या लहंगे के कलर से मैच करते हुए करा सकती हैं।
आप चाहे तो इस तरह से अपनी आउटफिट के कलर का प्लेन शेड भी करा सकती हैं। ये कई सिंपल और यूनिक लुक देते हैं।
यदि आप शिमरी ड्रेस पहन रही हैं तो ये स्पार्कल लुक आपके अटायर के साथ बेस्ट रहेगा।
इस तरह के मैटलिक लुक काफी अट्रैक्टिव और हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं। आप इसको भी फॉलो कर सकती हैं।
आप किसी भी लाइट शेड के साथ इस तरह के कुछ नेल्स पर इस तरह का लाइनिंग पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।
यदि आप मल्टीकलर की साड़ी या लहंगा पहन रही हैं। तो इस तरह का रेनबो पैटर्न बेस्ट रहता है।