Sonakshi के एथनिक-वेस्टर्न लुक्स करें कॉपी


By Akshara Verma02, Jun 2025 11:00 AMjagran.com

Sonakshi के एलिगेंट लुक्स

फिल्म इंडस्ट्री की फेमस-खूबसूरत एक्ट्रेस Sonakshi Sinha के वेस्टर्न और एथनिक लुक्स हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। आज उनके जन्मदिन पर आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के एलिगेंट लुक्स पर।

व्हाइट ब्लेजर लुक

एक्ट्रेस ने एलिगेंट लुक के लिए स्कर्ट और ब्लाउज के साथ ब्लेजर को स्टाइल किया, जो उनकी पर्सनैलिटी को बॉसी बना रहा है।

प्लाजो सूट

यंग गर्ल्स या शादी-शुदा महिलाएं पार्टी में पहनने के लिए एक्ट्रेस के इस प्रिंटेड प्लाजो सूट को कैरी कर सकती हैं। यह आपको डिसेंट और स्टाइलिश लुक देगा।

हैवी सूट

आप शादी में साड़ी और लहंगे की जगह एक्ट्रेस के इस हैवी शरारा सूट को पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं। यह सूट डिजाइन देखने में बेहद रॉयल लुक दे रहा है।

फ्लोरल रेड सूट

Sonakshi इस सूट में बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही हैं। नई नवेली दुल्हन ससुराल में रॉयल लुक कैरी करने के लिए इस सूट को लॉन्ग इयररिंग्स के साथ ट्राई करें।

सिंपल स्टाइलिश लुक

एक्ट्रेस ने धोती स्टाइल सलवार के साथ हैवी ब्लेजर कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। नॉर्मल पार्टी या फंक्शन में न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल करें।

लेदर जैकेट

बॉसी लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। Sonakshi की लेदर जैकेट के साथ आप बोल्ड मेकअप और बोल्ड आई मेकअप लुक को ट्राई करें।

पंजाबी सूट

ब्लू सूट में एक्ट्रेस एकदम पंजाबी कुड़ी लग रही हैं। साथ ही, परांदा हेयर स्टाइल Sonakshi के लुक को हाइलाइट कर रहा है।

एक्ट्रेस के बर्थडे पर आप इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aslisona)