साल 2010 में सलमान खान संग फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हाल में डीवा वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी नजर आई थीं।
एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ सोनाक्षी फैशन डीवा भी हैं। जिनका हर लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता हैं। फैंस उनके हर लुक की जमकर तारीफ करते हैं।
तो आइए आज एक नजर डालते हैं, डीवा के हैवी सलवार-सूट कलेक्शन पर जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
सोनाक्षी डार्क ब्लू कलर के कट दाना वर्क फ्रंट कट सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। नई नवेली दुल्हन इन त्योहारों पर स्टाइल कर सकती हैं।
फेस्टिव सीजन के लिए एक्ट्रेस का रेड गोल्डन वर्क अनारकली सूट आपके लुक में नूर बढ़ा देगा। इसके संग गोल्डन झुमके जंच रहे हैं।
यदि आप फेस्टिव सीजन में खुद को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो सोनाक्षी के जैसे गोटा वर्क शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं।
सोनाक्षी पर्पल कलर के चुंदरी प्रिंट काफ्तान स्टाइल प्लाजो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक कलर के पेप्लम स्टाइल सूट में अभिनेत्री हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। इस सूट में आपके देख पति दीवाने हो जाएंगे।