ऑफिस New Year पार्टी में सोनाक्षी के ब्लेजर सेट में दिखेंगी Hot


By Shradha Upadhyay27, Dec 2023 06:41 PMjagran.com

बॉलीवुड की दबंग गर्ल

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की दबंग गर्ल के नाम से भी फेमस हैं। एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीत चुकी हैं।

कूल ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री का हर ड्रेसिंग सेंस काफी कूल होता है। ऐसे में उनकी हर फोटो पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

विंटर ब्लेजर सेट

आज हम आपको सोनाक्षी के बॉसी लुक का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस विंटर ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

हॉट रेड लुक

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर रेड ऑउटफिट में अपना लेटेस्ट हॉट बॉसी लुक शेयर किया है। जो कि आपके पार्टी के लिए बेस्ट है।

बोल्ड येलो लुक

यदि आप ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी मने खुद की बोल्ड दिखाने का सोच रही हैं। तो एक्ट्रेस का येलो क्रॉप टॉप ब्लेजर और पेंट लुक शानदार है।

स्टाइलिश टाई एंड डाई

सोनाक्षी का टाई एंड डाई बॉसी अटायर बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

किलर चेक प्रिंट

अभिनेत्री का चेक प्रिंट ब्लेजर विद मैचिंग पेंट के साथ सिल्वर क्रॉप टॉप लुक काफी किलर लग रहा है।

सिजलिंग ब्लैक लुक

यदि आप ब्लैक लवर हैं तो सोनाक्षी का ऑल ब्लैक लुक विद फ्लेयर पेंट आपके पार्टी लुक में जान डाल देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ