सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' के नाम से भी फेमस हैं। अभिनेत्री फिल्मों में हर तरह एक रोल में फिट बैठती हैं। अबतक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों के साथ अभिनेत्री अब वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं। दहाड़ के बाद डीवा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी।
एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ सोनाक्षी फैशनिस्टा क्वीन भी हैं। उनके पास हर तरह के ऑउटफिट का गॉर्जियस कलेक्शन है।
आज हम आपको एक्टेस की खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें चबी गर्ल्स इस वेडिंग सीजन स्टाइल करके खुद को स्लिम लुक दे सकती हैं।
सोनाक्षी ने हाल में ब्लैक कलर की डॉट प्रिंट सिल्क साड़ी में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और गजरा बन हेयर स्टाइल परफेक्ट है।
अभिनेत्री का रफल साड़ी लुक वेडिंग सीजन में यंग गर्ल्स जरूर ट्राई करें। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज आपको हॉट बना देगा।
चबी गर्ल्स एक्ट्रेस की तरह सेक्विन साड़ी में खुद को स्लिम लुक दे सकती हैं। इस तरह की साड़ियां वेडिंग में काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इसके साथ डीवा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।
इस वेडिंग सीजन आप भी सोनाक्षी की तरह कुछ डिफरेंट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने साटन प्लेन साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज और नेटिड लांग श्रग से खुद को स्मार्ट लुक दिया है।