सोशल मीडिया स्टार Garima Chaurasia क्रॉप टॉप स्कर्ट पहन यूँ इतराईं


By Shradha Upadhyay03, Nov 2022 03:53 PMjagran.com

किलर पोज

गरिमा चौरसिया अपनी हाल ही में शेयर की गई इन तस्वीरों से फैंस के होश उड़ा रही हैं।

मदहोश अदाएं

सोशल मीडिया स्टार की इन मदहोश अदाओं ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।

अट्रैक्टिव लुक

डीवा का इस ब्लैक शर्ट संग प्रिंटेड स्कर्ट ऑउटफिट में लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है।

ओवरऑल लुक

गीमा ने ब्लैक साटन शर्ट संग शिफॉन प्रिंटेड स्कर्ट वियर की है। वही उसके साथ पोनी हेयर, कानो में झुमकी संग ग्लॉसी मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।

रियल नेम

सोशल मीडिया पर गीमा आशी के नाम से फेमस डीवा का असली नाम 'गरिमा चौरसिया" है।

फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर गीमा को 14 मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।

All Image Source: Instagram