गरिमा चौरसिया अपनी हाल ही में शेयर की गई इन तस्वीरों से फैंस के होश उड़ा रही हैं।
सोशल मीडिया स्टार की इन मदहोश अदाओं ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
डीवा का इस ब्लैक शर्ट संग प्रिंटेड स्कर्ट ऑउटफिट में लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है।
गीमा ने ब्लैक साटन शर्ट संग शिफॉन प्रिंटेड स्कर्ट वियर की है। वही उसके साथ पोनी हेयर, कानो में झुमकी संग ग्लॉसी मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।
सोशल मीडिया पर गीमा आशी के नाम से फेमस डीवा का असली नाम 'गरिमा चौरसिया" है।
इंस्टाग्राम पर गीमा को 14 मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।