ये हैं टेस्ट में सबसे धीमा शतक बनाने वाले बैटर


By Farhan Khan20, May 2023 06:02 PMjagran.com

मुदस्सर नजर

पाकिस्तान के मुदस्सर नजर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 419 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोका था।

591 मिनट

मुदस्सर ने क्रीज पर 591 मिनट बल्लेबाजी के दौरान बिताए थे। यह टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।

संजय मांजरेकर

भारत के संजय मांजरेकर ने 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टेस्ट मैच के दौरान 397 गेंदों पर शतक ठोका था।

9 घंटे

अपनी पारी के दौरान मांजरेकर ने 9 घंटे तक बल्लेबाजी की थी। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया था।

क्लाइव राडली

इंग्लैंड के क्लाइव राडली ने साल 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट में 396 गेंद का सामना करते हुए शतक ठोका था।

मैच ड्रा

हालांकि यह टेस्ट मैच भी ड्रा रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में क्लाइव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और क्रिज पर जैसे फ्रीज हो गए।

जिम्मी एडम्स

वेस्टइंडीज के जिम्मी एडम्स ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट मैच के दौरान 365 गेंद पर शतक जमाया था।

थिलन समरवीरा

श्रीलंका के थिलन समरवीरा ने 2003/04 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 345 गेंद पर शतक ठोका था।

जीतने में सफल

इस मैच में थलन समरवीरा ने 408 गेंद पर 142 रनों की पारी खेली थी। यह मैच श्रीलंका की टीम एक पारी और 215 रन से जीतने में सफल रही थी।

कोहली ने गेल को पछाड़ कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड