“सीता रामम” का हिंदी ट्रेलर हुआ आउट, रिलीज डेट आई सामने


By Akanksha Jain01, Sep 2022 05:52 PMjagran.com

ट्रेलर रिलीज

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और सलमान दलकीर की अपकमिंग फिल्म “सीता रामम” का हिंदी ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। मेकर्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

फिल्म की रिलीज डेट आई सामने वही अब ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 2 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगीI

ट्रेलर में दिखी कैमेस्ट्री

2 मिनट और 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्टर सलमान एक सैनिक की भूमिका में नजर आए, जबकि अभिनेत्री मृणाल ठाकुर उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही है।

फिल्म की कहानी

फिल्म मृणाल और दलकीर की प्रेम - कहानी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म “सीता रामम” कहानी 1964 में हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

फिल्म की कास्ट

मुख्य किरदार के रूप में सलमान दलकीर और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे। वही रश्मिका मंदाना बेहद खास किरदार में नजर आने वाली है। इसके अलावा अन्य किरदारों में भूमिका चावला, सुमंत समेत अन्य किरदार द

इन भाषाओं में आएगी फिल्म

फिल्म “सीता रामम” हिंदी समेत तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।

मृणाल का साउथ डेब्यू

फिल्म की मेन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस फिल्म के जरिये अपना साउथ डेब्यू करने जा रही है।

रिलीज होते छाया ट्रेलर

सीता रामम फिल्म के हिंदी वर्जन ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया। करीब 5 घंटे में ट्रेलर को 8 लाख के ऊपर व्यूज मिल गए।

Photo Credit: Instagram