साड़ी में नहीं आएगी 1 भी सिलवट, ऐसे करें पैक


By Priyam Kumari19, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

साड़ी को कैसे करें पैक?

शादी या फंक्शन में महंगी और खूबसूरत साड़ियां पैक करके ले जाने की जरूरत होती है, जो ट्रैवलिंग के टाइम साड़ी पर सिलवटें व खराब हो सकती हैं।

साड़ी को सिलवटों से कैसे बचाएं?

अगर आप भी शादी के लिए अपनी साड़ी पैक कर रही हैं और सिलवटों को लेकर परेशान हो रही हैं, तो आइए जानते हैं साड़ी को सही तरीके से पैक करने के ट्रिक्स।

सही पैकिंग सामग्री चुनें

अगर आपने साड़ी पैकिंग शुरु कर दी है, तो ध्यान रखें कि हमेशा एक हवादार कपड़े की थैली का इस्तेमाल करें, जिससे प्रेस खराब न हो।

साड़ी को करें रोल

यात्रा के दौरान साड़ी को मोड़ने की बजाय, साड़ी को रोल करके भी रख सकती हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी में एक भी सिलवट नहीं आएगी।

साड़ी को ठीक से मोड़ें

झुर्रियों से बचाने के लिए अपनी साड़ी को ज्यादा न मोड़ें क्योंकि गलत तरीके से मोड़ने पर सिलवटें पड़ सकती हैं।

अधिक पैकिंग से बचें

अगर आप अपने सामान में साड़ी रख रही हैं, केवल जरूरत के सामानों को ही बैग में पैक करें, जिससे साड़ी खराब न होए।

साड़ी बैग का करें यूज

साड़ी को सिलवटों से बचाने के लिए आप साड़ी बैग का इस्तेमाल करें। इससे आपकी साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी और खराब भी नहीं होगी।

साड़ी पैकिंग टिप्स

इन सभी आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपनी खूबसूरत और महंगी साड़ी को खराब होने से बचा सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram