डायबिटीज मेटाबॉलिज्म से जुड़ी एक बीमारी है, जो कि शरीर में ब्लड शुगर को ठीक से कंट्रोल न करने के कारण होती है।
डायबिटीज दो प्रकार के होते है, जिसमें कि टाइप-1 डायबिटीज और टाइप-2 डायबिटीज शामिल है।
डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार इनसे कोई खास परेशानी महसूस नहीं होती।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पैरों को ये संकेत मिल रहे हैं तो समझिए आपको डायबिटीज हो सकती है।
अगर आपको अपने पैरों में सुन्नपन या झुनझुनी महसूस हो रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर नसों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे पैरों में सुन्नपन और झुनझुनी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
पैरों में बिना किसी कारण के सूजन आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। खासतौर से टखनों और पैरों के निचले हिस्से में सूजन होना इस बात का संकेत दे सकता है।
पैरों में अचानक से तेज ऐंठन आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। खासतौर से रात के समय पैर में ऐंठन आना और उसमें तेज दर्द होना इस बीमारी की ओर इशारा करता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com