चेहरे पर साबुन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान


By Priyam Kumari20, Nov 2025 03:33 PMjagran.com

साबुन लगाने से क्या होता है?

बहुत से लोग रोज चेहरे पर साबुन लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? आइए जानें इसके भारी नुकसानों के बारे में।

स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होना

साबुन में मौजूद हार्श केमिकल्स चेहरे का नेचुरल ऑयल हटा देते हैं। इसका असर यह होता है कि स्किन डल, रूखी और खींची हुई लगने लगती है।

मुंहासों की समस्या

स्किन ज्यादा ड्राई होने पर चेहरे पर सीबम ज्यादा बनता है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स व एक्ने बढ़ने लगते हैं।

पीएच लेवल बिगाड़ सकता है

हमारी स्किन का पीएच थोड़ा एसिडिक होता है, जबकि साबुन का पीएच काफी अल्कलाइन। इसे रोज चेहरे पर लगाने से स्किन का बैलेंस बिगड़ जाता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

एजिंग साइन्स जल्दी दिखेंगे

रोज-रोज साबुन लगाने से स्किन की नमी कम होती है और फाइन लाइन्स व रिंकल्स जल्दी दिखाई देने लगते हैं।

चेहरे पर पैचेज और फ्लेकी स्किन

ड्राईनेस बढ़ने पर स्किन जगह-जगह से उतरने लगती है, पैचेज दिखने लगते हैं और चेहरे की चमक कम हो जाती है।

सेंसिटिव स्किन के लिए हानिकारक

जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उन पर साबुन और भी अधिक असर डालता है। इससे लालपन, जलन, रैशेज और खुजली हो सकती है।

सन डैमेज का खतरा

नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर हट जाने से स्किन UV किरणों के लिए ज्यादा संवेदनशील हो जाती है, जिससे टैनिंग और डैमेज का जोखिम बढ़ जाता है।

चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल करने से बचें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva