आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले जान लीजिए इसके नुकसान


By Priyam Kumari22, Dec 2025 03:30 PMjagran.com

आईलैश लगवाने के नुकसान

लंबे, घने और अट्रैक्टिव पलकों के लिए आईलैश एक्सटेंशन पॉपुलर हो गया है। लेकिन इसके साथ कुछ नुकसान और सावधानियां भी जुड़ी हैं। आइए जानते हैं इसके 7 भारी नुकसान।

नेचुरल पलकों कमजोर होना

लगातार एक्सटेंशन लगाने से आपकी असली पलकों की मजबूती कम हो सकती है। लंबे समय में पलके टूट सकती हैं और गिरने लगती हैं।

आंखों में संक्रमण

अगर एक्सटेंशन लगाते समय साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो बैक्टीरिया या फंगस के कारण आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।

एलर्जी और जलन का खतरा

ग्लू या चिपकने वाले कैमिकल्स से आंखों में एलर्जी, खुजली, लालिमा और जलन हो सकती है। सेंसिटिव आंखों वाले लोग विशेष सतर्क रहें।

आंखों का सूखापन

आईलैश एक्सटेंशन से आंखों की नमी प्रभावित हो सकती है। इससे लगातार ड्रायनेस, जलन और आंखों में थकान महसूस हो सकती है।

महंगा और समय लेने वाला

एक्सटेंशन महंगे होते हैं और हर 2-3 हफ्ते में रिपेयर या रिफिल की जरूरत होती है। नियमित मेंटेनेंस समय और पैसे दोनों मांगता है।

नेचुरल लुक सकता है बदल

लगातार एक्सटेंशन लगाने से असली पलकों का घनत्व और लंबाई कम हो सकती है। नेचुरल लुक प्रभावित होता है और पलकों की वृद्धि धीमी हो सकती है।

मेकअप और रिमूवल सीमित

एक्सटेंशन होने पर कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे वॉटरप्रूफ मस्कारा या रिमूवर इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। इससे रोजाना रूटीन प्रभावित हो सकता है।

आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले फायदे और नुकसान दोनों सोचें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva