स्किन के लिए मॉइस्चराइजर बेहद जरूरी माना जाता है। यह हमें स्किन संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने का काम करता है, लेकिन कहा जाता है कि चीजें लिमिट में ही इस्तेमाल करनी चाहिए। यही बात मॉइश्चराइजर पर भी लागू होती है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाते हैं, तो इससे आपकी स्किन को क्या नुकसान हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
अगर आप अधिक मात्रा में मॉइस्चराइजर का उपयोग करते हैं, तो इससे चेहरा चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है, जो दिखने में बेहद अजीब लगता है। बेहतर होगा कि आप इसे लिमिट में ही इस्तेमाल करें।
जो लोग मोइश्चराइजर का अधिक उपयोग करते हैं, तो इससे रोमछिद्र यानी त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्ने और पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है। इनसे बचने के लिए आपको मॉइश्चराइजर कम लगाना चाहिए।
मॉइश्चराइजर अधिक मात्रा में स्किन पर लगाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे हमारी स्किन डैमेज होने लगती है और इसके चलते इसमें जलन हो सकती है।
जिन लोगों को आदत होती है कि वे ज्यादा से ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाते हैं, तो इसका बड़ा नुकसान यह है कि इससे चेहरे पर गंदगी जमने लगती है। आप लिमिट में ही लगाएं।
अधिक मात्रा में स्किन पर मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन डिहाइड्रेट हो सकती है और स्किन हाइड्रेट होने से आपको स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com