अक्सर लोग चेहरे पर ग्लो के लिए एलोवेरा का उपयोग करते हैं। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं कि एलोवेरा के ज्यादा इस्तेमाल करने से कौन से नुकसान होते हैं?
इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल, मिनरल, विटामिन, एंजाइम्स, एमिनो एसिड और सेलीसिलिक एसिड होते हैं। इसे औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
अगर आप ज्यादा मात्रा में एलोवेरा का उपयोग करते हैं, तो यह नुकसानदायक हो सकता है। इससे व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एलोवेरा की पत्तियों में लेटेक्स होता है, जो पौधे की स्किन से निकलता है। इसे ज्यादा मात्रा में लगाने से एलर्जिक रिएक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
इन महिलाओं को एलोवेरा का के ओरल उपयोग से बचना चाहिए। यह यूटरिन कॉन्ट्रैक्शन कर सकता है, जिससे मिसकैरेज का खतरा बढ़ने लगता है।
एलोवेरा का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है। इसके अलावा, एलोवेरा के ज्यादा इस्तेमाल से डायरिया और पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।
एलोवेरा का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से दिल की धड़कन धीमी हो सकती है। इससे शरीर में थकान और कमजोरी होने का भी खतरा बना रहता है।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वहीं, इसे लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें।
शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के बारे में जानन समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ