प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से हो सकती हैं ये समस्याएं


By Farhan Khan04, Mar 2025 04:00 PMjagran.com

बदलते मौसम में खुद को हाइट्रेड रखना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बदलते मौसम में खुद को हाइट्रेड रखने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। ऐसे में इसके लोग प्लास्टिक की पानी की बोतल साथ रखते हैं।

प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने के नुकसान

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं, तो इससे शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ सकता है।

इनफर्टिलिटी की समस्या

अगर आप प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं, तो प्लास्टिक में मौजूद थैलेट इनफर्टिलिटी की समस्या को और बढ़ा सकता है।

हार्मोनल असंतुलन

प्लास्टिक बोतल में मौजूद बीपीए हार्मोनल असंतुलन की वजह बन सकता है। बीपीए से हार्मोनल असंतुलन ट्रिगर हो सकता है, जिसके कारण डायबिटीज की समस्या हो सकती है।

इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है क्योंकि इसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक हमारे ब्लड सर्कुलेशन में आ जाते हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक

प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पाचन के साथ किडनी और लीवर पर भी असर होने की संभावना बनी रहती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com