जरूरत से ज्यादा प्रोटीन खाने से हो सकती हैं ये परेशानियां


By Farhan Khan22, Aug 2025 01:19 PMjagran.com

प्रोटीन होता है हेल्दी

शरीर को निरोग रखने में पोषक तत्व अहम भूमिका निभाते हैं। इन्हीं, पोषक तत्वों में प्रोटीन भी शामिल है। प्रोटीन मसल्स को रिपेयर करने के साथ-साथ शरीर को एनर्जी देने का काम करता है।

ज्यादा प्रोटीन खाने के नुकसान

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन खाते हैं, तो इससे शरीर को कौन-सी परेशानियां हो सकती हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

हो सकता है सिर में दर्द

जरूरत से ज्यादा प्रोटीन खाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपके साथ डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और थकान जैसी समस्या हो सकता है। ऐसे में लिमिट में ही प्रोटीन खाएं।

दिल हो सकता है बीमार

जब हम अधिक मात्रा में प्रोटीन लेते हैं, तो इससे हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा बना रहता है। इसके चलते आपका दिल बीमार हो सकता है।

किडनी स्टोन की समस्या

प्रोटीन और किडनी का गहरा कनेक्शन माना जाता है। ऐसे में शरीर में प्रोटीन की अधिकता होने से आपकी किडनी में स्टोन हो सकता है, जो आगे चलकर विकराल रूप ले सकता है।

बिगड़ सकता है पाचन

अगर आप पहले से ही डाइजेशन से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आपको प्रोटीन लिमिट में ही खाना चाहिए। नहीं, तो समस्या विकराल रूप ले सकती है।

किडनी पर पड़ता है एक्स्ट्रा प्रेशर

जो लोग जरूरत से ज्यादा प्रोटीन का सेवन करते हैं, तो इससे उनकी किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है। इसके चलते नाइट्रोजन और यूरिया का लेवल बढ़ सकता है।

इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आपको लिमिट में ही प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। वहीं डाइट में रोजाना प्रोटीन शामिल करने से आपकी इम्यून सिस्टम बूस्ट हो सकता है।  

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com