चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के नुकसान


By Priyam Kumari05, Apr 2025 09:26 AMjagran.com

स्किन केयर टिप्स

गर्मियों में लोग अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखते हैं। सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा पर बुरा प्रभाव डालती है। अक्सर लोग स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से त्वचा में मुंहासे कम होते हैं और चेहरे की ड्राईनेस भी दूर हो जाती हैं।

एलोवेरा जेल लगाने के नुकसान

मगर क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा जेल का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से कुछ नुकसान हो सकते हैं। अगर नहीं, तो आइए जानते हैं चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के नुकसान के बारे में।

हो सकती है एलर्जी

कई लोगों के लिए एलोवेरा जेल एलर्जी का कारण बन सकता है, जिससे त्वचा में रैशेज, खुजली और चकत्ते हो सकते हैं। इसलिए हमेशा एलोवेरा लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

त्वचा में जलन

अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है और अक्सर दिन में दो से तीन बार एलोवेरा इस्तेमाल करते हैं, तो इससे कुछ लोगों की त्वचा में जलन, सूजन या लालिमा जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

पिगमेंटेशन का डर

अगर आप चेहरे पर एलोवेरा का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, तो यह त्वचा का रंग बदलने और काले धब्बे का कारण बन सकती है। ऐसे में अक्सर डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करें।

त्वचा में सूखापन

एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है, लेकिन अगर इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, तो इससे स्किन ड्राई हो सकती है।

मुंहासे का खतरा

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको एलोवेरा का इस्तेमाल सोच समझकर ही करें। इसके ज्यादा उपयोग से मुंहासे का खतरा हो सकता है।

त्वचा से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva