शानदार और स्टाइलिश एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। श्वेता तिवारी हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
श्वेता तिवारी का फैशन सेंस काफी ज्यादा शानदार है। वेस्टर्न से लेकर इंडियन, हर तरह के आउटफिट में एक्ट्रेस कमाल दिखती हैं।
अगर आप ऑफिस जाती हैं और अपने पुराने लुक से बोर हो गई हैं तो आप श्वेता तिवारी के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया था। शर्ट को एक्ट्रेस ने मैचिंग के स्कर्ट के साथ पेयर किया है।
फिलहाल को-ऑर्ड सेट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप श्वेता तिवारी के इस पर्पल लुक को कॉपी कर सकती हैं।
अगर आप अपने लुक को थोड़ा फंकी टच देना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी की तरह ही नियॉन जैकेट को स्पैगटी के साथ पेयर कर सकती हैं।
ऑफिस में आप साटन शर्ट कैरी कर सकती हैं। साटन शर्ट आपके लुक को प्रोफेशनल लुक देगी और स्टाइलिश भी लगेगी।
आप श्वेता तिवारी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। आप को-ऑर्ड सेट के साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।