गले में स्टाइल करें Shweta के ये एलिगेंट नेकलेस डिजाइन


By Akshara Verma20, Sep 2025 12:00 PMjagran.com

Shweta के स्टाइलिश नेकलेस

टीवी इंडस्ट्री की हॉट और फेमस एक्ट्रेस Shweta Tiwari लुक्स के साथ-साथ ज्वेलरी को लेकर भी ट्रेंड में रहती हैं। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के यूनिक और स्टनिंग लुक देने वाले नेकलेस पर।

सिल्वर नेकलेस

Shweta ने डिजाइन फ्लोरल साड़ी के साथ सिल्वर नेकलेस को स्टाइल किया है। यह देखने में चोकर नेकलेस की तरह लग रहा है। आप ब्लैक टॉप और स्कर्ट के साथ ऐसे नेकलेस को ट्राई कर सकती हैं।

पेंडेंट स्टाइल नेकलेस

यंग गर्ल्स शादी में लाइट साड़ी और सूट के साथ खूबसूरत स्टोन वाले नेक पीस को वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस के नेकलेस का लुक भी देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

लंबा हार

महिलाएं साड़ी पर रॉयल लुक के लिए Shweta जैसे लंबे हार को कैरी करें। यह हार हैवी साड़ी और एंब्रॉयडरी लहंगे पर चार चांद लगा देगा।

स्टाइलिश चोकर नेकलेस

गर्ल्स के लिए एक्ट्रेस का चोकर नेकलेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए ग्रीन और सिल्वर का यह चोकर नेकलेस कैरी किया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

मोती स्टाइल पेंडेंट

आप कॉकटेल पार्टी में हैवी व्हाइट सूट के साथ एक्ट्रेस के मोटी स्टाइल पेंडेंट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, यंग गर्ल्स भी फ्रेशर पार्टी में पहनकर गॉर्जियस लुक कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

लुक को स्टाइलिश के साथ अट्रैक्टिव बनने के लिए एक्ट्रेस का यह नेकलेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यंग गर्ल्स जींस और शॉर्ट कुर्ती के साथ नेकलेस को ट्राई करें।

ट्रेडीशनल नेकलेस

आप इससे नेकलेस को शादी या किसी फंक्शन पर अपनी सिंपल सी साड़ी पर पहनकर स्टाइल कर सकती हैं।

पार्टीज और फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के नेकलेस को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@shweta.tiwari)