शादीशुदा महिलाएं श्वेता तिवारी जैसी साड़ियां करें स्टाइल


By Priyam Kumari14, Jul 2025 02:00 PMjagran.com

फैशन क्वीन Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी न सिर्फ खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन आइकन भी हैं। वह अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं।

Shweta के ग्लैमरस लुक्स

44 की श्वेता तिवारी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

महिलाओं के लिए साड़ियां

शादीशुदा महिलाएं हर मौके पर अट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखने के लिए श्वेता तिवारी की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

You may also like
स्लिम फिगर गर्ल्स पर खूब जचेंगे Elli AvrRam जैसे लुक्स
Gen Z गर्ल्स रीम के अट्रैक्टिव लुक्स को करें कॉपी

बॉर्डर साड़ी

नई दुल्हन ससुराल में खूबसूरत दिखने के लिए रेड कलर की बॉर्डर साड़ी स्टाइल करें। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

प्री-ड्रेप साड़ी

श्वेता ब्लैक प्री-ड्रेप साड़ी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। शादीशुदा महिलाएं साड़ी लुक को मॉडर्न टच देने के लिए ऐसी साड़ी स्टाइल करें।

सीक्वेंस साड़ी

अगर आप पार्टी में अपने लुक में ग्लैमरस का तड़का लगाना चाहती है, तो ऐसी सीक्वेंस साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी करें।

प्रिंटेड साड़ी

बरसात के दिनों में प्रिंटेड साड़ियों ताजगी भरा लुक देती हैं। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें।

बेल्ट साड़ी

साड़ी में कुछ डिफरेंट और नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की बेल्ट साड़ी को ट्राई करना न भूलें।

श्वेता तिवारी के इन साड़ी लुक्स से आप आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@shweta.tiwari)