टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं। ऐसे में आप 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के लिए उनसे साड़ी के आइडियाज ले सकती हैं।
आप श्वेता तिवारी की सिंपल सोबर रेड कलर की शिफॉन साड़ी को घट स्थापना वाले दिन पहन सकती हैं। इसके संग कोल्ड शोल्डर वर्क वाला ब्लाउज बेस्ट रहेगा।
अभिनेत्री की ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन वाली इंडो-वेस्टर्न टिशू साड़ी कॉलर नेक ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग उन्होंने मांग टीका लगाया हुआ है।
आप नवरात्रि के पहले दिन डीवा के जैसी लहरिया प्रिंट पिंक साड़ी हाई नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। श्वेता ने साड़ी को धोती स्टाइल में पहना हुआ है।
पूजा में इस तरह के डार्क कलर काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। ऐसे में आप श्वेता तिवारी की इस ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी गोटा वर्क ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।
अभिनेत्री की पर्पल स्लिम बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी कंट्रास्ट रेड हैवी वर्क ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है। आजकल ऐसी कंट्रास्ट साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं।
आप नवरात्रि के मौके पर डीवा के जैसी व्हाइट बेस फ्लोरल प्रिंट साड़ी रेड स्लीवलेस ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके ऊपर खूब जचेंगी।
हरा रंग भी पूजा के लिए अच्छा होता है। आप चाहे तो एक्ट्रेस की ग्रीन लीफ प्रिंट साटन साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं।