Navratri पूजा के लिए खरीद लें Shweta Tiwari जैसी 8 साड़ियां


By Shradha Upadhyay01, Oct 2024 12:20 PMjagran.com

नवरात्रि पूजा साड़ी आइडिया

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं। ऐसे में आप 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के लिए उनसे साड़ी के आइडियाज ले सकती हैं।

रेड शिफॉन साड़ी

आप श्वेता तिवारी की सिंपल सोबर रेड कलर की शिफॉन साड़ी को घट स्थापना वाले दिन पहन सकती हैं। इसके संग कोल्ड शोल्डर वर्क वाला ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

इंडो-वेस्टर्न टिशू साड़ी

अभिनेत्री की ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन वाली इंडो-वेस्टर्न टिशू साड़ी कॉलर नेक ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग उन्होंने मांग टीका लगाया हुआ है।

लहरिया प्रिंट साड़ी

आप नवरात्रि के पहले दिन डीवा के जैसी लहरिया प्रिंट पिंक साड़ी हाई नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। श्वेता ने साड़ी को धोती स्टाइल में पहना हुआ है।

ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी

पूजा में इस तरह के डार्क कलर काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। ऐसे में आप श्वेता तिवारी की इस ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी गोटा वर्क ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।

पर्पल जॉर्जेट साड़ी

अभिनेत्री की पर्पल स्लिम बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी कंट्रास्ट रेड हैवी वर्क ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है। आजकल ऐसी कंट्रास्ट साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

आप नवरात्रि के मौके पर डीवा के जैसी व्हाइट बेस फ्लोरल प्रिंट साड़ी रेड स्लीवलेस ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके ऊपर खूब जचेंगी।

ग्रीन साटन साड़ी

हरा रंग भी पूजा के लिए अच्छा होता है। आप चाहे तो एक्ट्रेस की ग्रीन लीफ प्रिंट साटन साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ