सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ और खरीदारी करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है?
पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट से होगी। इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से ही शुरु है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी माना जाता है। इससे साधक को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और तरक्की के योग बनते हैं।
अक्षय तृतीया पर पूजा करते समय ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को सोना-चांदी, धन, अन्न और वस्त्र दान करना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
धन की कमी का सामना करने वाले साधकों को अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ