श्रिया सरन साउथ समेत हिंदी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अजय देवगन संग 'दृश्यम' में अभिनय कर चुकी हैं।
अपनी एक्टिंग के साथ श्रिया अपने ऑउटफिट से लेकर ज्वैलरी तक हर लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
आज हम आपको श्रिया सरन के झुमके डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
श्रिया के रेड स्टोन कुंदन विद पर्ल झुमके साड़ी के साथ आपके लुक में चार चंद लगा देंगे। ये आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देंगे।
इस तरह की झुमकी इयररिंग हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी से मैच करती हुई झुमकी कैरी कर सकती हैं।
आप किसी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह से बिग कुंदन विद मेटल इयररिंग से खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।
श्रिया सरन का नग के साथ कलरफुल बीड्स लुक इयररिंग काफी प्रिटी लुक दे रहा है। इस तरह के लुक इंडियन ऑउटफिट के साथ खूब जंचते हैं।
साड़ी के साथ चांद बाली इयररिंग काफी क्लासी लुक देते हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने गोल्डन विद झुमकी इयररिंग खूबसूरत लग रहा है।