वेकेशन में कैरी करें Shraddha Das के ये सिंपल और हॉट लुक्स


By Akanksha Jain23, Jul 2024 08:00 PMjagran.com

हॉटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा दास

साउथ और हिंदी सिनेमा की फेमस और हॉटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा दास को आज हर कोई जानता है। श्रद्धा दास ने कई फिल्मों में काम किया है और पॉपुलैरिटी हासिल की है।

श्रद्धा दास के सिंपल और हॉट लुक्स

श्रद्धा दास का फैशन सेंस काफी शानदार है। अगर आप भी अपने लुक को सिंपल और हॉट बनाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के इन लुक्स को रिक्रिएट करें।

वेकेशन में करें स्टाइल

अगर आप वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं और शानदार आउटफिट की तलाश में हैं तो आप इन ड्रेसेज को पहनें।

डेनिम आउटफिट करें स्टाइल

अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए आप श्रद्धा दास की तरह ही डेनिम जींस और कोर्सेट टॉप कैरी कर सकती हैं। 

सिंपल स्लीवलेस ड्रेस

ब्लू कलर की सिंपल स्लीवलेस ड्रेस में श्रद्धा दास का लुक शानदार लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस की तरह ही ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

स्कर्ट और टॉप पहनें

अगर आप स्कर्ट कैरी करना पसंद करती हैं तो आप श्रद्धा दास की तरह ही ऑफ शोल्डर टॉप को स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस में दिखेंगी हॉट

अपने वेकेशन लुक को हॉटनेस का तड़का देने के लिए आप श्रद्धा दास की इस बॉडीकॉन ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

ट्रेंड में हैं को-ऑर्ड सेट

फिलहाल को-ऑर्ड सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करें और लुक को ट्रेंडी बनाएं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ