गर्मियों में बेस्ट रहेंगे Shraddha Das के सेसी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज


By Shradha Upadhyay07, May 2024 06:28 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास

श्रद्धा दास साउथ इंडस्ट्री की हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। अपनी एक्टिंग से ज्यादा डीवा फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

हॉटनेस का जलवा

इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री हर लुक में अपनी हॉटनेस से इंटरनेट पर बवाल मचा देती हैं। उनका हर लुक आते ही जमकर वायरल होने लगता है।

श्रध्दा दास नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

अभिनेत्री के साड़ी से लेकर ब्लाउज हर लुक स्टाइलिश होता है। ऐसे में आज हम आपको श्रद्धा दास के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

हैवी वर्क ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ डीवा का हैवी थ्रेड वर्क ब्लाउज काफी जंच रहा है। ये सिंपल दिखने के साथ काफी बोल्ड लुक दे रहा है।

सेक्विन ब्लाउज

ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी के साथ श्रद्धा ने मैचिंग नूडल स्ट्रैप ब्लाउज से खुद को ग्लैमरस लुक दिया है।

सिल्वर वर्क ब्लाउज

आप भी अपनी किसी साड़ी या लहंगे के साथ अभिनेत्री की तरह सिल्वर वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

मल्टीकलर साड़ी

श्रध्दा दास मल्टीकलर ग्लिटरी साड़ी प्लेन येलो नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में काफी मॉडर्न लग रही हैं।

प्रिंटेड ब्लाउज

आप भी इस समर सीजन एक्ट्रेस की जैसे प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसा स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में जान डाल देगा।

ऐसे ही डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ