हैवी ब्रेस्ट पर जचेंगे ऐसे 6 बोल्ड डीपनैक ब्लाउज


By Shradha Upadhyay10, Apr 2024 02:50 PMjagran.com

साउथ हॉट अभिनेत्री श्रद्धा दास

श्रद्धा दास साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री हैं। जो कि अपने ग्लैमरस अंदाज से इंटरनेट का पारा हिलाए रहती हैं।

स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी बेहद तारीफ के काबिल होता है। जिसके चलते डीवा सेंसेशन बनी रहती हैं।

श्रद्धा दास बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

आज हम आपको श्रद्धा दास के बोल्ड डीपनैक ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

एक्ट्रेस ब्लू कलर के सेक्विन सिल्वर वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में कहर ढहा रही हैं। इसे आप साड़ी लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं।

जिग जैक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर आप इस तरह के जिक जैक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। ये आपको बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज

अभिनेत्री का डीप वी नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ बेहद बोल्ड लुक देते हैं।

क्रिस क्रॉस ब्लाउज

यदि आपको एकदम हॉट लुक देना हो तो श्रद्धा दास के इस क्रिस क्रॉस डीपनैक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

लीफ शेप ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट के लिए अभिनेत्री का लीफ शेप डीपनैक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। ये आपको एकदम स्टनिंग लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ