देवर के संगीत में पहनेंगी शिवांगी जोशी जैसे ब्लाउज, ननद को भी होगी जलन


By Priyam Kumari04, Dec 2024 01:02 PMjagran.com

देवर की संगीत में भाभी लगेंगी पटाखा

महिलाओं को शादी में सजने संवरने का काफी शौक होता है। वह हर फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ऐसे में आप भी अपने देवर की संगीत फंक्शन में साड़ी कैरी कर रही है, लेकिन ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपके लिए शिवांगी जोशी के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन लेकर आए है, जिनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप संगीत फंक्शन के लिए सिंपल ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आप भी एक्ट्रेस की तरह स्लीवलेस प्रिंटेड ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन हर तरह की साड़ी पर खूब जचते हैं।

डीप नेक वी ब्लाउज

मार्केट में आजकल वी नेक ब्लाउज काफी देखने को मिलते हैं। एक्ट्रेस की तरह आप भी फंक्शन के लिए प्लेन साड़ी के साथ डीप नेक वी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप काफी हॉट नजर आएंगी।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी साड़ी के साथ डिफरेंट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज कैरी कर ऑप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

हैवी वर्क ब्लाउज

आप संगीत फंक्शन में लहंगे पर हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। यह चौड़े कंधों पर खूब जचते हैं।

डोरी ब्लाउज

ज्यादातर महिलाओं को डोरी ब्लाउज काफी पसंद होता है। अगर आपको भी है पसंद, तो एक्ट्रेस के इस डोरी ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज का कभी ट्रेंड पुराना नहीं होता है। ऐसे ब्लाउज साड़ी हो या फिर लहंगा सभी पर खूब शानदार लगते हैं। आप भी एक्ट्रेस की तरह राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन अपने टेलर से सिलवा सकती हैं।

एल्बो लेंथ ब्लाउज

एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी के साथ एल्बो लेंथ ब्लाउज पेयर किया हुआ है, जो काफी मॉर्डन लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@shivangijoshi18)