Shiv Puja Niyam: भगवान शिव की पूजा में न करें इन चीजों का इस्तेमाल


By Shantanoo Mishra08, Jan 2023 10:54 PMjagran.com

सोमवार के दिन करें भगवान शिव की उपासना

महादेव की उपासना के लिए सोमवार का दिन बहुत ही उत्तम होता है। जो व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करता है। शिवलिंग पर बेल पत्र इत्यादि अर्पित करता है, उससे भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं।

रखें कुछ नियमों का ध्यान

शास्त्रों में बताया गया है कि सोमवार के दिन भक्तों को भगवान शिव की पूजा के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी सी गलती भी खतरनाक परिणाम का रूप ले सकते हैं।

न चढ़ाएं ये फूल

शास्त्रों में बताया गया है कि महादेव को कनेर और कमल के फूल ही अर्पित करना चाहिए। इनके अलावा अन्य फूल का प्रयोग ना करें। लाल रंग के फूल, केतकी और केवड़े का फूल भी अर्पित नहीं करना चाहिए।

ना करें इनका इस्तेमाल

करना चाहिए। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद रोली ना चढ़ाएं। ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।

हल्दी का ना करें प्रयोग

महादेव की पूजा के दौरान हल्दी का उपयोग बिल्कुल ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी को सौंदर्य के साधन के रूप में जाना जाता है, जबकि महादेव अघोरी के रूप में पुरुषत्व का प्रतीक हैं।

शंख का प्रयोग भी है वर्जित

इस बात का भी ध्यान रखें कि शिव जी की पूजा के दौरन शंख का इस्तमाल ना हो। प्राचीन किवदंतियों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान शिव ने शंखचूर नाम के दिन का वध किया था।

तुलसी पत्र का भी न करें प्रयोग

भगवान शिव को तुलसी पत्र चढ़ाना वर्जित है। इसके पीछे कारण यह बताया जाता है की असुरों के राजा जलंधर का वध भगवान शिव ने किया था। जिसकी पत्नी वृंदा ने तुलसी के पौधे का रूप ले लिया था।