वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह अब टीम में शामराह ब्रुक्स को शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात की सूचना आइसीसी को भी दे दी है।
वेस्टइंडीज के चयन समिति ने हेटमायर को टीम से हटाने का फैसला तब लिया जब वो सोमवार यानी 3 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट पकड़ने से चूक गए थे।
इससे पहले भी हेटमायर ने शनिवार को भी पारिवारिक कारणों से फ्लाइट मिस कर दी थी। बोर्ड ने उन्हे 3 अक्टूबर को फ्लाइट की व्यवस्था की थी।
हेटमायर ने सोमवार को डायरेक्टर आफ क्रिकेट को सूचना दी कि वो फ्लाइट के लिए समय से एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाएंगे।
हेटमायर के इस सूचना के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आनन-फानन में सर्वसम्मति से फैसला किया कि अब उनकी जगह टीम में शामराह ब्रुक्स को शामिल किया जाए।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को दो मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है।