4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में शिखर धवन भी नजर आने वाले है।
सोनी लिव पर मौजूद तमिल फिल्म ‘कोबरा’ में इरफान ने निगेटिव किरदार निभाया है, इस फिल्म में क्रिकेटर ने असलान यिलमाज का रोल निभाया है।
2017 में आई अक्सर 2 में क्रिकेटर एस श्रीसंत ने गौरव नाम के एडवोकेट का किरदार निभाया था।
इंडियन ऑफ स्पिनर बॉलर हरभजन ने भी 2013 में पंजाबी फिल्म ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे।
2021 में आई कपिल देव की बायोपिक फिल्म ‘83’ के एक सीन में क्रिकेटर स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दिए थे।
सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने खुद लीड रोल निभाया हैं।