Double XL में Shikhar Dhawan तो इन फिल्मों में काम कर चुके है ये क्रिकेटर्स


By Prakhar Pandey12, Oct 2022 05:14 PMjagran.com

शिखर धवन

4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में शिखर धवन भी नजर आने वाले है।

इरफान पठान

सोनी लिव पर मौजूद तमिल फिल्म ‘कोबरा’ में इरफान ने निगेटिव किरदार निभाया है, इस फिल्म में क्रिकेटर ने असलान यिलमाज का रोल निभाया है।

एस श्रीसंत

2017 में आई अक्सर 2 में क्रिकेटर एस श्रीसंत ने गौरव नाम के एडवोकेट का किरदार निभाया था।

हरभजन सिंह

इंडियन ऑफ स्पिनर बॉलर हरभजन ने भी 2013 में पंजाबी फिल्म ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे।

कपिल देव

2021 में आई कपिल देव की बायोपिक फिल्म ‘83’ के एक सीन में क्रिकेटर स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दिए थे।

सचिन तेंदुलकर

सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने खुद लीड रोल निभाया हैं।

All Photo Credits: Instagram