Shehnaaz जैसे सलवार-सूट पहन दिखें 'पंजाबी कुड़ी '


By Shradha Upadhyay29, Aug 2024 04:17 PMjagran.com

शहनाज गिल पंजाबी कुड़ी

बिग बॉस में आने के बाद फेमस हुई पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। डीवा कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

शहनाज गिल फैशन क्वीन

इसके अलावा अभिनेत्री फैशन क्वीन भी हैं। जिनका हर लुक बेहद खूबसूरत होता है। इंडियन लुक में शहनाज एकदम अप्सरा लगती हैं।

शहनाज गिल सलवार-सूट

आज हम आपको डीवा के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाएंगे। जिसे आप किसी भी कैरी करके एकदम पटोला नजर आएंगी।

सलवार-कुर्ती सूट

डीवा का हैवी वर्क सलवार-कुर्ती सूट सेट काफी शानदार लग रहा है। इसमें आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

मिरर वर्क प्लाजो सूट

शहनाज गिल का सिंपल सोबर साटन मिरर वर्क व्हाइट प्लाजो सूट एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इसे किसी भी पंजाबी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क पेंट सूट

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के जैसे सिल्क एम्ब्रॉडयरी वाले सिल्क पेंट सूट में पटोला दिखेंगी। पंजाबी वेडिंग में ये चार चांद लगा देगा।

शिफॉन डीप नेक सूट

यदि आप भी शहनाज की तरह गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो ऐसा शिफॉन डीप नेक वर्क वाला सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा।

अनारकली जरी वर्क सूट

अभिनेत्री का येलो जरी वर्क अनारकली सूट भी शानदार लग रहा है। इसमें आप एकदम शानदार नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ