शेफाली या हिना किसके समर वेकेशन लुक है बेस्ट?


By Shradha Upadhyay12, Jun 2023 06:53 PMjagran.com

समर वेकेशन

इन दिनों आम जनता हो या सेलिब्रिटीज हर कोई समर वेकेशन एन्जॉय करने अलग अलग जगहों पर जा रहा है।

शेफाली / हिना

ऐसे में आज हम आपको दो टीवी जगत की फेमस हसीनाओं के हॉट समर वेकेशन लुक दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

को ऑर्ड सेट

हाल में गोवा छुट्टियां एन्जॉय करने पहुंची हिना खान ने अपना ये मल्टीकलर को ऑर्ड सेट में ग्लैमरस लुक शेयर किया है।

शार्ट ड्रेस

वही इन दिनों गोवा में अपनी वेकेशन मना रही शेफाली ने भी व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस में बीच किनारे अपना ये हॉट लुक शेयर किया है।

स्टाइलिश

समर वेकेशन के लिए हिना का ये कॉटन ड्रेस लुक बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

डीपनैक गाउन

एक्ट्रेस का ये ऑरेंज कलर डीपनैक स्लिट गाउन आपके वेकेशन लुक को बोल्ड बना देगा।

टू पीस

समर वेकेशन में आप उस तरह की टू पीस ड्रेस को भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्रालेट टॉप, स्कर्ट

बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो इस तरह के ब्रालेट टॉप और जालीदार स्कर्ट आपको बोल्ड लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ