Sheetala Ashtami कब है? जानें शुभ मुहूर्त


By Ashish Mishra30, Mar 2024 04:10 PMjagran.com

शीतला अष्टमी

पंचांग के अनुसार, होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी व्रत पड़ता है। आइए जानते हैं कि शीतला अष्टमी कब है और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय क्या है?

शीतला अष्टमी कब है?

इस दिन व्रत रखना शुभ माना जाता है। इस साल शीतला अष्टमी 01 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। इस तिथि का समापन 02 अप्रैल 2024 को होगा।

शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त

कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 01 अप्रैल को रात 09 बजकर 09 मिनट से होगी। वहीं, 02 अप्रैल रात 08 बजकर 08 मिनट पर शीतला अष्टमी का समापन होगा।

शीतला अष्टमी पर पूजा करना

इस दिन सुबह उठकर स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद मां शीतला की तस्वीर पूजा करें।

मंत्र का जाप करें

इस अष्टमी के दिन मां शीतला की पूजा करते समय 'श्मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रव प्रशमन पूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धिये शीतलाष्टमी व्रतं करिष्येश्' मंत्र का जाप करें।

मां शीतला को वस्त्र अर्पित करें

अष्टमी के दिन मां शीतला को सिंदूर और वस्त्र आदि अर्पित करना चाहिए। इसके बाद दीपक जलाकर शीतला माता की आरती करना चाहिए।

मनोकामना की पूर्ति

शीतला अष्टमी के दिन कुमकुम, अक्षत और लाल रंग फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होने लगती है।

धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा

अगर आप जीवन में धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो शीतला अष्टमी के दिन मां शीतला की पूजा करनी चाहिए।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ