Shashi Kiran इन फिल्मों के बाद इंडस्ट्री से हुए गायब


By Priyam Kumari18, Mar 2025 04:00 PMjagran.com

दिग्गज एक्टर Shashi Kiran

बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्टार्स का नाम अक्सर लोग याद रखते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं।

Shashi Kiran की फिल्में

कई बार सपोर्टिंग रोल करने वाले एक्टर्स अपनी दमदार एक्टिंग से छाप छोड़कर जाते हैं। उन्हीं में से एक दिग्गज अभिनेता शशि किरण भी हैं, जो इन फिल्मों के बाद से इंडस्ट्री में कुछ गायब से हो गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं शशि किरण की फिल्मों पर।

मरते दम तक

साल 1987 में रिलीज हुई 'मरते दम तक' ड्रामा एक्टर फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य रोल में गोविंदा, फरहा और राज कुमार हैं। वहीं, साइड रोल में शशि किरण नजर आए।

बोल राधा बोल

फिल्म 'बोल राधा बोल' साल 1992 में बनी है। इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया। फिल्म में मेन रोल में ऋषि कपूर और जूही चावला दिखाई दिए। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। शशि किरण भी इस मूवी में नजर आए।

यस बॉस

शशि किरण ने 1997 की फिल्म 'यस बॉस' में भी काम किया है। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में शाह रुख खान, आदित्य पंचोली और जूही चावला लीड रोल में हैं।

चोर मचाए शोर

'चोर मचाए शोर' साल 2002 में आई थी। इस फिल्म में भी शशि किरण ने साइट रोल अदा किया था। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।

पार्टनर फिल्म

सलमान खान की फिल्म 'पार्टनर' में भी शशि कपूर ने काम किया है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।

गॉड तुस्सी ग्रेट हो

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर 'गॉड तुस्सी ग्रेट' हो साल 2008 की फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Jagran