कॉकटेल पार्टी में Hot लुक देंगी Sharvari की साड़ियां


By Shradha Upadhyay23, Oct 2024 05:21 PMjagran.com

हॉट और हिट अभिनेत्री शरवरी वाघ

शरवरी वाघ आज बॉलीवुड की हिट और हॉट अभिनेत्री बन चुकी हैं। उन्होंने हाल में मुजंया, वेधा और महाराज जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।

शरवरी वाघ बोल्डनेस का जलवा

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर अपने इंडियन वेस्टर्न लुक में बोल्डनेस का जलवा दिखा छाई रहती हैं। उनका हर लुक बेहद ग्लैमरस होता है।

शरवरी वाघ हॉट साड़ी लुक्स

आज हम आपको शरवरी के हॉट साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कॉकटेल पार्टी में पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।

ब्लैक नेटिड साड़ी

अभिनेत्री ने हाल में ब्लैक कलर की नेटिड साड़ी में अपना लेटेस्ट हॉट लुक शेयर किया है। डीवा की साड़ी में क्रिस्टल लगे हुए हैं और साथ में उन्होंने सिक्विन वर्क स्ट्रैपी बलोसुए पहना है।

गोल्डन पीच साड़ी

कॉकटेल पार्टी के लिए शरवरी की पीच कलर गोल्डन वर्क साड़ी भी बेस्ट रहेंगी। इस साड़ी को आप भी राउंड नेक ब्लाउज के साथ पहन हुस्न की मल्लिका नजर आएंगी।

प्लेन पिंक साड़ी

आप एक्ट्रेस की तरह गोल्डन स्लिम बॉर्डर प्लेन पिंक साड़ी को प्रिंटेड वर्क ब्लाउज के संग कैरी करके बोल्डनेस का तड़का लगा सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको क्लासी लुक देती हैं।

ब्लैक इन व्हाइट चेक साड़ी

कॉकटेल पार्टी में शरवरी के जैसी ब्लैक इन व्हाइट चेक प्रिंट साड़ी महफिल लूट लेगी। इस साड़ी में कोई भी आपके लुक से नजरें नहीं हटा पाएगा।

रेडी टू वियर साड़ी

आप यदि साड़ी पहनने में अनकम्फर्टेबल फील करती हैं तो आपके लिए डीवा के जैसी रेडी टू वियर साड़ी विद हैवी वर्क ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit : Instagram