नमिता थापर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जज हैं। जो कि इंटरनेशनल दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी की सीईओ हैं।
एक शानदार बिजनेस वुमेन नमिता ऑनस्क्रीन जितनी खूबसूरत दिखती हैं। असल जिंदगी में भी बेहद प्रिटी लगती हैं। उनकी लुक्स के लाखों फैंस दीवाने हैं।
शार्क टैंक में बतौर जज नजर आने वाली नमिता वेस्टर्न ऑउटफिट में अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं।
आज हम आपको नमिता के शानदार इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं। उनके हर इंडियन लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
हाल में नमिता ने गोल्डन कलर की चमचमाती रेड बॉर्डर साड़ी गले में स्टोन नेकपीस और रेड लिपस्टिक में अपना रॉयल लुक शेयर किया है।
इस गोल्डन और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाले बनारसी पेंट, क्रॉप टॉप और लांग ब्लेजर में नमिता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
महाराष्ट्र से आने वाली नमिता का ब्लू सिल्क साड़ी , गोल्डन ज्वैलरी बन हेयर स्टाइल में मराठी मुलगी लुक बेहद खूबसूरत है।
नमिता इस ग्रीन कलर के सेक्विन लहंगे बोल्ड चोली में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनके इंडियन लुक तारीफ के काबिल होते हैं।