सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि कब से शुरू है?
पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 03 अक्टूबर से होगी। वहीं, इसका समापन 11 अक्टूबर 2024 को होगा।
शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
प्रतिपदा तिथि को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भी घटस्थापना कर सकते हैं।
शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद 12 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी मनाई जाएगी। इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किए थे।
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाले सारे संकट दूर होने लगते हैं।
नवरात्रि में एक जोड़ा लौंग को अपने सिर पर सात बार उतारकर मां दुर्गा का अर्पित करें। ऐसा करने से करियर में मनचाही सफलता मिलती है।
मां दुर्गा की पूजा करते समय पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर अर्पित करें। इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं। पूजा करने के बाद पत्ते को जल में प्रवाहित कर दें।
सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ