Eid पर हसीन दिखने के लिए ट्राई करें Aditi के शरारा सूट्स


By Akshara Verma22, Mar 2025 08:00 AMjagran.com

Eid 2025: एक्ट्रेस शरारा के सूट्स

सिंपल सूट और साड़ी की जगह इस बार ईद पर ग्लैमरस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari के रॉयल शरारा सूट्स को ट्राई करें। आइए देखते हैं।

आलिया कट शरारा सूट

एक्ट्रेस ने लॉन्ग हैवी झुमके के साथ स्टाइलिश सिंपल शरारा सूट को कैरी किया है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है।

प्रिंटेड शरारा सूट

यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी ईद पर ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस का यह प्रिंटेड शरारा सूट पहन सकती हैं। आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टाइट बन हेयर स्टाइल ट्राई करें।

एंब्रॉयडरी शरारा सूट

ट्विस्टेड हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने लाइट एंब्रॉयडरी शरारा सूट को स्टाइल किया है। आप ईद पर डिसेंट के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करें।

सिल्क शरारा सूट

यंग गर्ल्स न्यूड मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ Aditi के सूट को ईद पर पहनकर घर में सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

फ्लोरल शरारा सूट

एक्ट्रेस का प्रिंटेड शरारा सूट का प्लाजो काफी फ्लोरल और स्टाइलिश लग रहा है। अगर आप ईद पर कुछ लाईट पहनना चाहती हैं, तो यह सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

राउंड नेक शरारा सूट

ग्रीन और क्रीम कलर के सिल्क का यह शरारा पेयर काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स हैवी और लॉन्ग चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल करें।

Eid पर पहनने के लिए आप एक्ट्रेस के शरारा सूट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैँ। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aditiraohydari)