ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव ने 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किया था।
30 जनवरी को शनि कुंभ राशि में अस्त हो गए हैं, अब 5 मार्च को शनिदेव उदय हो जाएंगे।
शनि उदय से इन राशियों को काफी फायदा होने वाला है, वहीं कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव कुंभ राशि में 5 मार्च को सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर उदय हो जाएंगे। शनि उदिय होने पर शशि महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा।
वृषभ राशि में शनिदेव 10वें भाव में उदित हो जाएंगे। वहीं इन राशियों को धन लाभ होगा। साथ ही पदोन्नति भी मिल सकती है।
इस दौरान सिंह राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी।
कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है, लेकिन 5 मार्च से इस राशि के जातकों को सफलता हासिल होगी।