Shama Sikander ने जिम आउटफिट में शेयर की वर्कआउट की हॉट तस्वीरें


By Prakhar Pandey15, Nov 2022 11:09 AMjagran.com

फिटनेस फ्रीक

शमा अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है। सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें खुद इस बात का सबूत है।

व्हाइट ट्रैक सूट

तस्वीर में व्हाइट ट्रैक सूट पहने शमा जमकर जिम में पसीना बहाते देखी जा सकती हैं।

एक्सरसाइज

एक्ट्रेस जिम में पुश अप मारते देखी जा सकती है, फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख उनके स्टैमिना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

वर्कआउट टाइम

जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस को वज्रासन की मुद्रा में बैठा देखा जा सकता हैं।

परफेक्ट फिगर

एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर पर हर ड्रेस काफी खूबसूरत लगती हैं। फोटो में भी एक्ट्रेस ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में कहर ढहाती नजर आ रही हैं।

करियर

1998 से इंडस्ट्री में एक्टिव शमा को टीवी सीरीज ‘ये मेरी लाइफ है’ और शॉर्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक से भी काफी फेम मिला।

All Photo Credits: Instagram/Shama Sikander