पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिन शाह और अंशा की दोस्ती से लेकर निकाह तक का सफर...


By Abhishek Pandey04, Feb 2023 12:46 PMjagran.com

शाहीन शाह का निकाह

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने शुक्रवार को निकाह किया।

शाहिद अफरीदी की बेटी

शाहीन शाह ने पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया।

इन दिग्गजों ने की शिरकत

अंशा और शाहीन के निकाह में बाबर आजम, सरफराज अहमद, नसीम शाह समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने शिरकत की।

रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाह के तुरंत बाद रिसेप्शन रखा गया था। इसमें शाहीन का परिवार शादी के लिए दो दिन पहले ही कराची पहुंचा था

पढ़ाई

शाहीन शाह और अंशा का निकाह काफी समय पहले होने वाला था लेकिन अंशा अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी।

अंशा की पढ़ाई

अंशा की पढ़ाई पूरी होने तक के लिए शाहिद अफरीदी ने निकाह को टाल दिया था।

गेंदबाजी

बता दें 22 वर्षीय शाहीन शाह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं।