पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने शुक्रवार को निकाह किया।
शाहीन शाह ने पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया।
अंशा और शाहीन के निकाह में बाबर आजम, सरफराज अहमद, नसीम शाह समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने शिरकत की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाह के तुरंत बाद रिसेप्शन रखा गया था। इसमें शाहीन का परिवार शादी के लिए दो दिन पहले ही कराची पहुंचा था
शाहीन शाह और अंशा का निकाह काफी समय पहले होने वाला था लेकिन अंशा अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी।
अंशा की पढ़ाई पूरी होने तक के लिए शाहिद अफरीदी ने निकाह को टाल दिया था।
बता दें 22 वर्षीय शाहीन शाह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं।